Friday 17 February 2012

मधुमेह (डायबिटीज) रोग से छुटकारा



मधुमेह  (डायबिटीज) रोग को प्राकृतिक रूप से नष्ट करने के लिये निम्नलिखित उपाय करें


* गुड़हल के लाल फूल की 25 पत्तियां नियमित खाएं।



* सदाबहार के पौधे की पत्तियों का सेवन करें।



* कांच या चीनी मिट्टी के बर्तन में 5-6 भिंडियां काटकर रात को गला दीजिए, सुबह इस पानी को छानकर पी     लीजिए।


*नियमित रूप से कि.मी. पैदल घूमे




Sunday 12 February 2012

बस पांच पत्ते और रोगों के दांत हो जाए खट्टे

     

     जो व्यक्ति प्रतिदिन तुलसी की पांच पत्तियां खा लेते हैं वह अनेक प्रकार के रोगों से सुरक्षित रहते हैं। इसके तीन महीने तक सेवन करने से खांसी, सर्दी,बुखार, मलेरिया, कालाजार, जुकाम या काफ, जन्मजात जुकाम, श्वास रोग, दमा, स्मरण शक्ति का अभाव, पुराना से पुराना सिरदर्द, नेत्र-पीड़ा, उच्च अथवा निम्न रक्तचाप, ह्रदय रोग, शरीर का मोटापा, अम्लता, पेचिश, कब्ज, गैस, मन्दाग्नि,गुर्दे का ठीक से काम न करना, गुर्दे की पथरी खून की कमी,दांतों का रोग, सफ़ेद दाग तथा अन्य बीमारियां, गठिया का दर्द, वृद्धावस्था की कमजोरी, विटामिन ए और सी की कमी से उत्पन्न होने वाले रोग, सफेद दाग, कुष्ठ तथा चर्म रोग, शरीर की झुर्रियां, पुरानी बिवाइयां, महिलाओं की बहुत सारी बीमारियां, बुखार, खसरा आदि रोग दूर होते है।


          सिर, गले, नाक का दर्द, आंख के रोग, सूजन, खुजली, अजीर्ण, उलटी , हृदयरोग, कृमि, फोड़े, मुहांसे, जलन , बालतोड़, लू लगना, स्नायूपीड़ा, स्वप्नदोष, मूर्छा, विष आदि तथा स्त्रियों और बच्चों के सामान्य रोगों के लिए चिकित्सा स्वयं ही की जा सकती है। तुलसी स्वाईन फ्लू को दूर रखने के लिए उपयोगी है। तुलसी के उपयोग से मनुष्यों में रोग प्रतिरोधक क्षमता तीव्रता से बढ़ती है और खाली पेट बीस-पच्चिश तुलसी के पत्तों का सेवन करने से स्वाईन फ्लू से बचा जा सकता है। तुलसी दमा टी.बी .में गुणकारी हैं।(भास्कर डाट कॉम)


द्वारा:- संजीव शर्मा 

Wednesday 8 February 2012

Lemon is very useful thing


Lemon is 10,000 times stronger than chemotherapy. 
Just cut 2-3 thin slices of lemon in a cup/ container and add drinking water everyday is good for everybody.(Institute of health sciences, 819, L.L.C. Charles street Baltimore)
This is the latest in medicine and is very effective for cancer. 
You can now help a friend in need by letting him/her know that lemon juice is beneficial in preventing the disease. 
Its taste is pleasant and it doesn't produce the horrific effects of chemotherapy. 
As you know, the lemon tree is known for its varieties of lemons and limes. 
You can eat the fruit in different ways: you can eat pulp, juice press, prepare drinks and pastries etc. 
It is credited with many virtues, but the most interesting is the effect it produces on cysts and tumors. 
This plant is a proven remedy against cancers of all types.