सेहत संसार के लिए यह बहुत ही गौरव की बात है, कि इसके नियमित लेखक मोहन कुमार को दिनांक- 3 जून, 2012 को लाल कला सांस्कृतिक एवं सामाजिक चेतना मंच,नई दिल्ली द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में "स्वास्थ्य श्री" सम्मान से सम्मानित किया गया. यह सम्मान मोहन कुमार को अपने लेखों व कार्यों द्वारा युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता जगाने के लिए दिया गया.
सेहत संसार की ओर से मोहन कुमार को ढेरों बधाई व शुभकामनाएँ.